enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को मिली सौगात.....

आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को मिली सौगात.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्रामपंचायत पटेहराकला व आस पास के छःगांवो के ग्रामीणों को पुल के रूप में अनोखी सौगात मिली है जिससे ग्रामीणों में उत्साह है वही पुल निर्माण से आवागमन सुगम हो गया है |

बतादे की आजादी के इतने सालो बाद भी जनपद पंचायत सीधी के पटेहरा कला पंचायत में पहुचने के लिए ग्रामीणों को बहते नाले को पानी में उतर कर पार करना पड़ता था, बच्चो को स्कूल जाने के लिए नाले में उतरना पड़ता था, और तो और बरसात के नीनो में आवागमन बंद हो जाता था, और महज एक किलोमीटर के अंतराल पर स्थित गांव में जाने के लिए ग्रामीणों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब पुल के निर्माण से ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया है अब हर मौषम में महज कुछ मिनटों में ही ग्रामीण मुख्य सड़क पर पहुच सकते है |त

यदि देखा जाये तो इस पुल के निर्माण से लगभग छः गांवो के हजारो ग्रामीणों को अनोखी सौगात मिली है, और ग्रामीणों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है |
कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री आर्या ने इस सौगात की तारीफ करते हुये उपयंत्री और सरपंच सचिव की खुले कंठ से तारीफ की हे ।

Share:

Leave a Comment