enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला स्तरीय विपणन कार्य योजना के लिए कार्यशाला आयोजित, मंडियों के माध्यम से कृषकों की आय बढ़ाने पर हुआ विमर्श........

जिला स्तरीय विपणन कार्य योजना के लिए कार्यशाला आयोजित, मंडियों के माध्यम से कृषकों की आय बढ़ाने पर हुआ विमर्श........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कृषकों के लिए निश्चित दूरी पर बाजार एवं मंडी उपलब्ध कराना, कृषकों द्वारा उत्पादित फसलों का बिक्री योग्य उत्पाद की मात्रा मण्डी में बिक्री के लिए लाना, कृषकों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलवाना, मण्डियों उपमण्डियों में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने की अल्प, मध्यम तथा दीर्घ कालीन अधोसंरचना विकसित करना, कृषि उपज के मूल्य संवर्धन के लिए आवश्यक सुविधायों के विकास के लिए जिलास्तरीय कार्य योजना बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यशाला में कृषि उपज मंडी समिति सीधी की अध्यक्ष राजपती सिंह, उपाध्यक्ष रामदयाल पटेल सहित कृषक प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि, जिलास्तरीय कार्य योजना समिति के सदस्य, मंडी सचिव उमाशंकर अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

कार्यशाला में उक्त विषयों पर चर्चा के साथ ही उपमंडियों को क्रियाशील करने, फल सब्जी मंडी स्थापित करना, मंडियों में आवक को बढ़ाने, क्रियाशील व्यापारियों की संख्या बढ़ाने, प्रसंस्करणकर्ताओं को मंडियो से जोड़ने पर चर्चा की गयी। कार्ययोजना को बनाने के लिए जानकारियों के निर्धारित प्रारूप में संकलन के लिए सभी संबंधित पक्षों द्वारा समयसीमा में जिला स्तरीय विपणन कार्य दल के समक्ष प्रस्तुत करने पर सहमति दी गयी है।

Share:

Leave a Comment