enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी: राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों में अनावश्यक रूप से सुनवाई के लिए लंबी तिथि नहीं दी जायें तथा नियमित अंतराल में सुनवाई कर प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, गोपद बनास आर.पी. पाण्डेय, सिहावल आर.के. सिन्हा, मझौली ए.के. सिंह सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि तीन वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। वास स्थान से संबंधित जिन तहसीलदारों द्वारा उपखण्ड अधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किये गये हैं तत्काल प्रस्तुत करें।

शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें- कलेक्टर श्री कुमार ने सीएम हेल्पलाईन समाधान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा, सीमांकन एवं भू-अर्जन से संबंधित शिकायतें बड़ी संख्या में लंबित है इन शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाकर गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शिकायतों का एल-1 एवं एल-2 स्तर पर संतुष्टिकारक निराकरण किया जाये।

श्री कुमार ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सूखा राहत से संबंधित जिन खातों में त्रुटि के कारण भुगतान नहीं हो पाया है उनमें सुधार कर संबंधित किसानों के खातें में राहत राशि जमा की जाये यह सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी भूमिहीनों को आवासीय पट्टे उपलब्ध किये जाने की कार्यवाही निरंतर चल रही है सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी पात्र हितग्राही पट्टे के लाभ से बंचित न रहे। इसके साथ ही कलेक्टर श्री कुमार ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त हो रहे दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यो को समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment