enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कटे फटे होठ एवं तालू की सर्जरी का विशाल स्वास्थ्य शिविर 13 अगस्त को

सीधी: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कटे फटे होठ एवं तालू की सर्जरी का विशाल स्वास्थ्य शिविर 13 अगस्त को

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर जिला सीधी में दिनांक 13.08.2018 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से कटे फटे होठ एवं तालू की सर्जरी का विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दुवे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हॉस्पिटल जबलपुर के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सर्जरी के लिए चिन्हांकित कर भोपाल कर भोपाल ले जाया जावेगा।

यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगा इसके अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों के आने जाने की व्यवस्था इलाज एवं खाने पीने की व्यवस्था का खर्च स्माईल ट्रेंन के अंतर्गत दुवे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हॉस्पिटल जबलपुर द्वारा वहन किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए आर.सी.एच. कार्यालय में मो. नं. 9300946393 पर आर.बी.एस.के. समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment