सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- राजकीय राजमार्ग क्रमांक 9 रीवा शहडोल,सीधी रोड पर बना हुआ पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन प्रतिदिन हजारों वाहनों द्वारा उस पुल के माध्यम से नहर को पार किया जाता है। जिस कारण कोई भी दर्दनाक और भयानक हादसा घटित हो सकता है। ज्ञात हो छुहिया घाटी के निकट बघवार में वाहनों के आवागमन हेतु जो पुल निर्मित किया गया था वह अत्यंत जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। पुल के बीचों बीच बहुत ही खरनाक गढ्ढा बन गया है जिससे पुल के उपर से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। इसके अलावा छुहिया घाटी के एक अंधे मोड में किसी ट्रक के पलटने से गिरी कुछ मशीने पडी हुई हैं वह मशीने बीच रोड में है जिसकी वजह से वाहन चालक अगल बगल की पटरियों से वाहन निकालते है । इस कारण पटरियों पर जानलेवा गढ्ढे निर्मित हो गये हैं और लगातार ही जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन दोनों समस्याओं को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द दूर करने की गुहार लगाई है।