enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधानसभा , लोकसभा सहित नगरी निकाय चुनाव जीतेंगे : डांक्टर राजेश

विधानसभा , लोकसभा सहित नगरी निकाय चुनाव जीतेंगे : डांक्टर राजेश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा की पहली पत्रकारवार्ता आज रखी गयी । यह प्रेस काँफ़्रेंस ज़िला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जा रही है।

विकास भवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा के साथ पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित हैं। नव नियुक्त भाजपा ज़िलाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा की प्रथम पत्रकारवार्ता में जिले के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी इस दौरान मौजूद है ।

इस पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा प्रमुख संगठनात्मक विषयों एवं पार्टी की आगामी रणनीति पर अपनी बात रखते हुए कहा की मैं अपने ऊपर पद को हावी नहीं होने दूंगा, मैं पार्टी का कार्यकर्ता था और रहूँगा| उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए बताया की विधानसभा, लोकसभा सहित नगरीय निकायों के चुनाव में हम जीतेंगे|

इसी के साथ ही उन्होंने कहा की शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाना एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है| एवं हर अन्त्योदय तक यह लाभ पहुंचे यही भाजपा पार्टी का सिद्धांत है|

Share:

Leave a Comment

समान समाचार