enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: तीसरी रात भी डर के साये में रहे ग्रामीण, हाथियों के झुन्ड का आतंक जारी

सीधी: तीसरी रात भी डर के साये में रहे ग्रामीण, हाथियों के झुन्ड का आतंक जारी

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-जिले के पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आये हाथियों के झुन्ड ने कुशमी जनपद के कुन्दौर गांव में तीसरी रात भी ताण्डव मचाया और दहशत के बीच ग्रामीणों ने सरकारी भवनों मे जैसे तैसे रात गुजारी। ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गांव के जिस छोर पर जंगलो मे हाथियों के झुन्ड ने अपना डेरा जमाया है। उस छोर के सभी ग्रामीणों का घर खाली करवा कर संजय टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र सहायक लक्ष्मण प्रसाद दुबे, बीटगार्ड साधूलाल सिहं, रामलल्लू सिंह, सरिता सिंह तथा शिक्षक रामनिवास वर्मा द्वारा समझाइस देते हुए स्कूलों का ताला खोलकर सभी ठहराया गया। बताया गया रात्रि तकरीबन 12 बजे हाथियों के झुण्ड ने गांव में प्रवेश किया और शुशीला पति तेजराय सिंह जिनका घर हाथियों ने पहली रात्रि में धरासाई कर दिया था उसी घर मे घुसकर कि्न्टल भर अनाज हजम कर गये। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की आहट सुनकर सभी लोग बाहर निकलकर हल्ला गुहार करते हुए आग वगैरह जलाये तब हाथियों का झुण्ड पुनः जंगलों की ओर बढ़ गया।

*अंधेरे के आगोस मे है गांव*:-बताते चले की आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत कुन्दौर की बिजली विगत दिसम्बर, जनवरी 2017 से लगातार बंद होने के कारण यह गांव पूरी तरह से अंधेरे के आगोश में है। शाम ढलते ही गांव होने का पता ही नहीं चलता। जबकि इस बात से जनप्रतिनिधि भी अवगत हैं। लेकिन किसी ने सार्थक प्रयास नहीं किया। लिहाजा अंधेरे में हाथियों के आतंक से बचने मे ग्रामीणो को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है।

*दूसरे दिन भी बंद रहीं विद्यालय*:-हाथियों के आंतक को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर कल भी विद्यालयों मे पठन पाठन बंद रहा। ग्रामीणों ने अपने बच्चों को घरों से नहीं निकलने दिया।

Share:

Leave a Comment