enewsmp.com
Home सीधी दर्पण झटकों से दहला सिंगरौली ... दहसत का माहौल

झटकों से दहला सिंगरौली ... दहसत का माहौल

सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी ) जिले में मंगलवार को लगातार तीसरी बार तेज झटके से लोग सहम गए हैं। मामले में कलेक्टर ने कहा है कि ये एक localised phenomenon प्रतीत होता है लगा तार तीसरी बार तेज झटके से लोगों में काफी दहसत का माहौल बना हुआ है ।

सिंगरौली में लगातार तीसरी बार तेज झटके से लोग सहम गए हैं। पहला झटका मंगलवार को सुबह 7 बजके 55 मिनट पर 1 सेकंड तक महसूस किया गया ,दूसरा रात 9 बजके 48 मिनट जबकि तीसरा रात 10 बजके 3 मिनट पर लगा.. इस पूरी घटना पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा है कि भुकंप आया होगा अभी तक किसी भी विश्वस्तरीय शोधशाला ने पुष्टि नहीं की है पूरी हकीकत का पता लगाने के लिए भोपाल से शोध शास्त्रियों को बुलाया गया है उन्होंने बताया कि ये एक localised phenomenon प्रतीत होता है लेकिन हकीकत जांच के बाद ही सामने आयेगी।वहीं लगातार तीसरी बार तेज झटके से लोगों में काफी दहसत का माहौल बना हुआ है ।

झटके को लेकर तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं लोगों का कहना है कि मुहेर स्थित रिलांयस कंपनी के कोल् माइंस का ब्लास्टिंग है । इस घटना के बाद रिलांयन्स कोल् माइंस वाली जगहों पर धूल का अंबार था अगर भूकंप आता है तो सिर्फ 5 से 10 किमी की एरिया में नही आता उसका असर बहुत दूर तक होता है जिसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए हालांकि इन सब कयास और अटकलों के हकीकत का पता जांच के बाद ही लग पायेगा लेकिन इतना जरूर है कि एक ही दिन में तीन बार के झटकों से लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ है।

Share:

Leave a Comment