सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-शासन द्वारा पेंशन प्राप्ति को और अधिक सुगम्य बनाए जाने के लिए पेंषन आपके द्वार व्यवस्था का आज सीधी जिले में शुभारंभ किया गया जिसमें वृद्ध, कल्याणी एवं दिव्यांग व्यक्तियों को पेंषन ग्राम पंचायत कार्यालय में बैंक करेस्पांडेट के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की उपस्थित में प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने इस व्यवस्था के लिए शासन को धन्यवाद दिया है क्योंकि इस व्यवस्था के लागू होने से उन्हे समय से घर के समीप पेंषन प्राप्त हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा पेंषन प्राप्ति को और अधिक सुगम्य बनाए जाने के दृष्टिगत तय किया गया है कि वृद्ध, कल्याणी एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उनके घर पर ही पेंषन राषि का भुगतान किया जाये। इसके लिए प्रारंभिक रूप से 08 जिलों सीधी, उमरिया, खंडवा, मंडला, अलीराजपुर , सतना एवं दतिया में दिनांक 07 अगस्त 2018 को एवं जिला सिवनी में दिनांक 09 अगस्त 2018 को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पेंषन आपके द्वार व्यवस्था आरंभ किया जाना है।