सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा प्रषिक्षण में प्राप्त किया गया ज्ञान कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए बहुत उपयोगी है। प्रषिक्षणार्थी द्वारा इस समय की गई मेहनत उसे जीवन भर सहयोग प्रदान करती है एवं उसके जीवन को आसान बनाती है। उक्त बातें श्री कुमार ने नवनियुक्त पटवारियों को संबोधित करते हुए कहीं। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आपके कार्यक्षेत्र में आपका महत्व आपके कार्यक्षेत्र के विषय में आपकी जानकारी पर निर्भर करता है। आप इस समय का सदुपयोग कर राजस्व विभाग से संबंधित नियमों उपनियमों सहिताओं एवं कार्यप्रणालियों को अच्छे ढंग से समझे। श्री कुमार ने कहा कि प्रषिक्षण सेवानिवृत्त एवं वर्तमान राजस्व अधिकारियों के माध्यम से प्रदान की जा रही है जिससे आपको सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक दोनों प्रकार का ज्ञान प्राप्त हो सके। राजस्व नियमों में हाल के समय में कई संषोधन किये गये हैं जिसकी जानकारी पटवारियों को होना अत्यंत आवष्यक है। इसलिए आप सब जानकारियों के साथ अद्यतन रहें। उल्लेखनीय है कि पटवारियांे के सीधी जिले में 127 रिक्त पदों के विरूद्ध काउंसलिंग में 113 अभ्यार्थी उपस्थित हुए थे जिनमें से 111 पात्र पाये गये थे। पात्र अभ्यर्थियों में से 107 प्रषिक्षण के लिए उपस्थित हुए हैं। इन्हे पटवारी प्रषिक्षण शाला में तीन माह तक भू-राजस्व सहिता, भू-अभिलेख नियमावली, राजस्व पुस्तक परिपत्र, कम्प्यूटर प्रषिक्षण, सर्वें एवं पटवारी पद से संबंधित अन्य व्यवहारिक विषयों एवं कार्यों का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर माला त्रिपाठी, सहित सेवानिवृत्त प्रषिक्षक राजस्व अधिकारी, अधीक्षक भू-अभिलेख सुबेन्द्र सिंह बाघेल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुधीर मोहन अग्रवाल सहित प्रषिक्षु पटवारी उपस्थित रहें।