सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- विगत दिवस आयोजित समाधान आॅनलाइन वीडियो कांफे्रस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने माह जुलाई में सी.एम. हेल्पलाइन में 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में उच्च प्रदर्षन के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार की सराहना की है। इसके साथ ही श्री चैहान ने माह जुलाई में अधिकतम संतुष्टि प्रतिशत के साथ षिकायतों के निराकरण के लिए डाॅ. एम.पी. गौतम उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं की प्रषंसा की है। उल्लेखनीय है कि 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों में से सीधी जिले ने माह जुलाई में 303 शिकायतों का निराकरण किया है एवं डाॅ. गौतम ने 26 में से 23 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत किया है।