enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मध्य प्रदेश की एक ऐसी पंचायत जहाँ वर्षा के पानी के उचित प्रबंधन हेतु नाली नहीं....लोगों के घरों में भरा पानी........

मध्य प्रदेश की एक ऐसी पंचायत जहाँ वर्षा के पानी के उचित प्रबंधन हेतु नाली नहीं....लोगों के घरों में भरा पानी........

सीधी/ बुढगौना(ईन्यूज़ एमपी)- पंचायत कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और अडियल रबैये के चलते जनता किस प्रकार से परेशान हो रही है, इसका अंदाजा यह वीडियो और फोटो देखकर लग जायेगा| ग्राम पंचायत बुढगौना मध्य प्रदेश की एक मात्र ऐसी पंचायत होगी जिस पंचायत में वर्षा के पानी के उचित प्रबंधन हेतु नाली की सुविधा उपलब्ध नही है। गलती निश्चित रूप से लोगों की ही है क्यूकी लोगों नें अवैध अतिक्रमण करके पानी की निकासी को बंद कर दिया है लेकिन यदि पानी की निकासी के लिये वाली बनी हुई होती तो शायद यह स्थिति निर्मित नही होती, इसके अलावा स्थानीय स्तर पर अवैध अतिक्रमण को हटा कर नाली बनवाने का अधिकार स्थानीय निकायों के पास है किन्तु लापरवाही और अडियल रबैये के चलते जनता जीते जी नर्क भोगने को मजबूर है। पूर्व के सरपंच अनुज सिंह,महेश यादव,शोभा सिंह,इंद्रदेव सिंह और अब वर्तमान में अवधराज सिंह गोंड इस सबको जनता की यह परेशानी नजर नही आ रही है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर पूर्व के सचिव सुनील सिंह, शीबेन्द्र सिंह, वर्तमान में प्रभारी सचिव रोजगार सहायक दीपक पाण्डेय द्वारा भी इस दिशा में कोई ध्यान नही दिया गया। शिकायत होने पर कागजी तौर पर बताया जाता है कि कोई जमीन नही देता किन्तु यह सोचने वाली बात है कि जो शासकीय जमीन थी आखिर वो किसके पट्टे की हो ग़ई। ज्ञात हो यह वही बुढगौना ग्राम पंचायत है जिस ग्राम पंचायत से वर्तमान में जनपद अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह आते है। इन सब के होने के बावजूद पंचायत की ऐसी दुर्दशा यह चिंता का विषय है।

Share:

Leave a Comment