enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: शिशुवती महिलाओं से मिलकर मनाया गया स्तनपान सप्ताह

सीधी: शिशुवती महिलाओं से मिलकर मनाया गया स्तनपान सप्ताह

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2018 अन्र्तगत दिनांक 06.08.2018 को बाल विकास परियोजना सीधी क्र. 02 के सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रो में 4 से 6 माह के बच्चों के माताओं से गृह भेंट कर परिवाार को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी गई । परियोजना अधिकारी रतन सिंह, बाल विकास परियोजना सीधी क्र. 02 द्वारा जानकारी दी गई कि विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 01 अगस्त से 07 अगस्त के मध्य सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह के निर्देशन में बाल विकास परियोजना सीधी क्रमांक 02 के प्रत्येक आॅगनबाड़ी केन्द्रों में किया रहा हैं, जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक एकता सिंह, फिरदौस तबस्सुम अंसारी, ममता सिंह, एवं ललिता गुप्ता के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी केन्द्रों में स्तनपान दिवस की गतिविधियाॅ आयोजित करते हुए स्तनपान के महत्व का सघन प्रचार - प्रसार एवं लगातार स्तनपान कराने बाली धात्री माताओं का उत्साह बर्धन किया जाना हैं।

उल्लेखनीय हैं कि प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त से 07 अगस्त के मध्य मनाया जा रहा है जिसके अन्र्तगत आॅगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जानी हैं। इस वर्ष का स्तनपान सप्ताह स्तनपान जीवन का आधार की थीम पर आधारित हैं, जिसमें रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़, नाटक के माध्यम से स्तनपान का महत्व बताना, अंतिम त्रैमास वाली गर्भवती के घर जाकर नवजात केा एक घंटे के अन्दर स्तनपान की समझाइस, लोक संगीत द्वारा स्तनपान के महत्व को बताना, धात्री माताओ के घर - घर जाकर 06 माह तक केवल स्तनपान की समझाइस एवं शंका समाधान करते हुए ऐसी शिशुवती महिलाओं को प्रोत्साहन एवं उत्साह बर्धन करना हैं जो 06 माह केवल स्तनपान करा रही हैं।

सप्ताह अन्र्तगत आयोजित की जाने वाली गतिविधियो में परियोजना अधिकारी रतन सिंह के मार्गदर्शन में सेक्टर पर्यवेक्षक ममता सिंह एवं केयर इंडिया से ब्लाक समन्वयक गौरव मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम सुकवारी मझारी के आॅगनबाड़ी केन्द्र सुकवारी मझारी क्र.02 में स्तनपान के सम्बन्ध में स्तनपान दिवस के 05 वें दिवस अन्र्तगत 06 से 06 माह के शिशुओं के परिवारो में गृह भेंट कर स्तनपान की स्थिति को जानना एवं शिशुवती को सहयोग एवं प्रोत्साहित करना अन्र्तगत ग्राम में श्रीमती चैरासिया के घर गृह भेंट कर महिला द्वारा अपने शिशु को कराये जा रहे स्तन पान का फालोंअप किया गया साथ ही ग्रामीणों के समक्ष उसका उत्साह वर्धन करतें हुए अन्य शिशुवती माताओं को भी 06 माह तक केवल स्तनपान कराने की समझाइस दी गइ्र्र। गृह भ्रमण के दौरान पर्यवेक्षक के साथ आॅगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता गीता सिह एवं सहायिका महारजिया पनिका भी उपस्थित रही।

Share:

Leave a Comment