सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देषित किया है कि राज्य के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो कि आगामी 5 वर्षों में अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होंगे, की जानकारी महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय म.प्र. ग्वालियर को तत्काल भेजना सुनिष्चित करें। इसके साथ ही प्रतिलिपि कोषालय अधिकारी को प्रेषित करें जिससे खातों में सुधार हो सकें और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि का अंतिम भुगतान समय पर हो सकें। श्री कुमार ने बताया कि कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय, म.प्र. ग्वालियर ने मध्यप्रदेष राज्य के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो कि आगामी 5 वर्षों में अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होंगे, उन सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची, सामान्य भविष्य निधि पासबुक की छायाप्रति, आंषिक अंतिम आहरण एवं अस्थाई अग्रिम की सूची चाही गयी है, ताकि उन अधिकारियों/कर्मचारियों के के सामान्य भविष्य निधि खातों में सुधार किया जा सके और उनको सेवानिवृत्ति पर सामान्य भविष्य निधि राषि का पूर्ण अंतिम भुगतान किया जा सके।