enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने पर अधिकारी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर

सीधी: शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने पर अधिकारी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही - कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सीएम हेल्पलाइन, समाधान एवं जनसुनवाई के शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देष दिए हैं कि सभी अधिकारी एल1 एवं एल2 स्तर पर लंबित सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिष्चित करें। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने राजस्व विभाग के अंतर्गत प्राकृतिक प्रकोप, सिमांकन एवं भू-अर्जन से संबंधित सभी षिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देष दिए है। श्री कुमार ने ऊर्जा विभाग, षिक्षा विभाग, संजय टाईगर रिर्जव, वन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, जिला षिक्षा केन्द्र, एलडीएम आदि को निर्देषित किया है कि आगामी सप्ताह में अभियान चलाकर षिकायतों का निराकरण करें। श्री कुमार ने एलडीएम को निर्देष दिए है कि 11 अगस्त को 11 बजे सभी बैंकों के नोडल अधिकारियों को षिकायतों के निराकरण की जानकारी सहित बैठक आयोजित करें।

09 अगस्त को मनाया जायेगा आदिवासी दिवस - कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि 09 अगस्त को आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लुरघुटी में किया जायेगा जिसमें अनुसूचित जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के संबोधन का सीधी प्रसारण दोपहर 01 बजे से किया जायेगा। श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए है कि पात्र हितग्राहियों को वनाधिकारी पट्टे, राहत एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाना सुनिष्चित करें। कलेेक्टर श्री कुमार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को निर्देष दिए कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ जांच के लिए सभी व्यवस्थायें किया जाना सुनिष्चित करें।

कला मंडलियों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए मिलेगी राषि - कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में कला मंडलियों को वाद्य यंत्र खरीदने के लिए राषि उपलब्ध करायी जा रही है जिसके लिए सभी पात्र कला मंडलियों से जनपद कार्यालयों के माध्यम से आवेदन पत्र लिए जाने हैं। श्री कुमार ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देषित किया है कि वे कला मंडलियों से 07 दिवस के अंदर आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें वाद्य यंत्र खरीदने के लिए राषि उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित करें।

वृहद पैमाने पर किया जायेगा वृक्षारोपण - कलेक्टर श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देष दिए कि उनके कार्यालयों एवं परिसरों में स्थान की उपलब्धता के आधार पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाना सुनिष्चित करें। शासकीय अनुपयोगी जमीन पर वृक्षारोपण किया जाये। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी विभाग प्रमुख अवष्यकतानुसार वृक्षों की मांग जिला पंचायत कार्यालय से करना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment