सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सीएम शिवराज सिंह द्वारा सीधी प्रवास के दौरान की गयी मिनी स्मार्ट सिटी की घोषणा को अमली जामा पहनाने प्रशासनिक कार्यवाही तेज हो चुकी है| सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में इस संवंध में एक बैठक हुयी जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू,मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार, कंसल्टेंट मिनी स्मार्ट सिटी सीधी मुकेश इन्दुरख्या, आर्किटेक्ट सोएब अहमद, बी के तिवारी प्रभारी सहायक यंत्री नगर पालिका एवं दिनेश तिवारी उपयंत्री नगर पालिका सीधी उपस्थित रहे| इस आशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर डीपी वर्मन ने बताया की मिनी स्मार्ट सिटी योजना के प्रथम चरण में 21 करोड़ के 14 महत्वपूर्ण कार्यो को हरी झंडी मिली है| आइये अब हम आपको बताते हैं की सीधी शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने में जो कोशिशें की जा रही हैं, उनमें कौन कौन से वे कार्य हैं जो प्रथम चरण में होने जा रहे है| 1. Beautification of Main Road with Footpath, Greenery, Water ATM, Bio Toilet, Signage and Drainage. 2. Road Side Shelters with Bio Toilet and Solar Lights. 3.Improvement and widening of Internal City Roads ( Fatte singh Road) 4.Development of Parking Lot at Various locations in the town. 5. Development of link Road by the side of Sukha Nala with road side Parking Retaining wall and Hawkers Stalls. 6.Street Light in the Proposed LInk Road Along the Sukha Nala. 7.Renovation of Veethika Parisar. 8. Development Of Boating Deck in Gopal Das Dam. 9.Development Of Children Park near Gopal Das Dam in Down Stream Side. 10. 2 Seater Bio Toilets at various locations near bridges over nala. 11. Development of Bus Stand at Jamodi. 12. Trafiic Signals at Junctions based on Solar Energy. 13.Improvement of Existing Approach Road to Bus Stand. 14.Bio Compost Plant In Existing Sabil Mandi