enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एसपी तरुण नायक ने किया बड़ा खुलासा बीस लाख के गांजे के साथ दो आरोपी ...

एसपी तरुण नायक ने किया बड़ा खुलासा बीस लाख के गांजे के साथ दो आरोपी ...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर अमिलिया में पकडे गए अवैध गांजे के मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की जानकारी दी है|

इस संवंध में बताया गया की जाँच के दौरान पकड़ी गयी सफारी वाहन राजेश प्रताप सिंह निवासी भाटीसेंगर थाना मऊगंज के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके बाद राजेश सिंह से पूछताछ की गयी तो उसने बताया गया की वह पहले से ही गांजे के अवैध व्यापर में लिप्त रहा है, इस घटना में अपने सहयोगी राकेश मिश्रा, पिता रामबिहारी मिश्रा, थाना हनुमाना व पिंटू उर्फ़ रोहित मिश्रा पिता रामजी निवासी लौर खुर्द थाना लौर के साथ मिलकर उदयप्रकाश पटेल निवासी बन्नई थाना लौर के नाम पर फर्जी तरीके से वाहन नामांतरित कर गांजे की तस्करी की गयी|

आरोपियों ने बताया की जो गांजे की खेप पुलिस द्वारा जप्त की गयी है वह उड़ीसा से लाया जा रहा और आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था|

जिस दिन पुलिस द्वारा गांजे की अवैध खेप जप्त की गयी उस दिन भी सफारी वाहन द्वारा आरोपी राकेश मिश्रा व ललन उर्फ़ विनीत अग्निहोत्री के द्वारा गांजा सीधी जिले में लाया जा रहा था, लेकिन कैमोर घाट पर पुलिस चेकिंग देख कर आरोपी बांकी की तरफ वाहन लेकर भाग निकले और देवगांव में गांजे से भरी सफारी छोड़ पहाड़ के रास्ते भाग निकले|

जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश प्रताप सिंह तथा विनीत अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है,तथा 2 आरोपियों की तलाश जारी है|

Share:

Leave a Comment