enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छत्तीसगढ़ से आये गजराजों के झुन्ड ने मध्यप्रदेश के कुन्दौर मे मचाया ताण्डव

छत्तीसगढ़ से आये गजराजों के झुन्ड ने मध्यप्रदेश के कुन्दौर मे मचाया ताण्डव

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-पडोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जंगलों से चहल कदमी करते जंगली हाथियों का एक झुन्ड मध्यप्रदेश की सीमा पार कर सीधी ज़िले के आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी के ग्राम पंचायत कुन्दौर मे ताण्डव मचा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी दहशत मे हैं।झुन्ड मे एक नर दो मादा व दो बच्चे हैं। एक की उम्र तकरीबन एक साल तथा दूसरे बच्चे की उम्र लगभग दो साल है।


परिक्षेत्र सहायक पोडी/कुन्दौर लक्ष्मण प्रसाद दुबे द्वारा बताया गया कि 4 अगस्त को सुबह दस बजे सरपंच पति अमर सिंह व बीटगार्ड साधूलाल सिंह द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि जंगली हाथियों का एक झुन्ड कुन्दौर के जंगल मे भ्रमण करते देखा गया है। जिस पर मौके मे जाकर हाथियों के पगमार्क देखा गया तो पता चला की गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के जनकपुर रेन्ज से मबई नदी पार मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश किए हैं।

बताया गया कि हाथियों का झुन्ड पूरा दिन RF -321 व 323 के जंगल मे भ्रमण करते रहे। और रात 10 बजे के करीब हाथियों ने गांव की ओर रुख किया तथा रात 1.30 बजे हाथियों का झुन्ड गांव मे प्रवेश कर गया। जिससे गांव में भगदड सी मच गई। स्थिति को भांपते हुए परिक्षेत्र सहायक दुबे ने आनन फानन बोलेरो गाडी से ग्रामीणों को बैठाकर मुहल्ले से दूर ई पंचायत कक्ष आदि मे रखवाते हुए पूरा मुहल्ला खाली करवाया गया। इसी बीच हाथियों के झुन्ड ने सूने घरों को निशाना बनाते हुए कच्चे घरों की दीबाल को धरासाई कर घरों में रखे अनाज आदि को खा गये। साथ ही फसलों को रौंद दिया। परिक्षेत्र सहायक दुबे ने सहास का परिचय देते हुए पूरी रात ग्रामीण जनो के सहयोग से हांका किया।

बताया गया कि सुबह चार बजे हाथियों का झुन्ड फिर से जंगल में चला गया। जो अभी भी RF-321, 323 मे जमे हुए हैं। बताया गया कि हाथियों का एक बच्चा अस्वस्थ होने के कारण चल पाने में असमर्थ है तथा पैर मे चोट भी लगी हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि बच्चे के स्वास्थ्य होने तक हाथियों का ये झुन्ड स्थाई रुप से डेरा जमा सकता है।

ये पहुंचे मौके पर:- विभागीय सूचना उपरांत सीसीयफ बिसेन्ट रहीम, यसडीओ बृजेन्द्र खोबरागड़े, आर ओ पोडी मार्तण्ड सिंह मराबी, बीटगार्ड साधूलाल सिंह, सरिता सिंह, रामलल्लू सिहं, हल्का पटवारी राजकुमार सिंह, नायब तहसीलदार कुशमी सहित धौहनी विधायक कुवंर सिंह टेकाम भी पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पीडितों को विधायक मद से पांच पांच हजार रुपये देने का आश्वासन भी दिया। साथ ही नुकसान का आंकलन करनें व प्रकरण तैयार करनें पटवारी को हिदायत भी दिया। संजय टाईगर रिजर्व क टीम अभी भी कुन्दौर मे डटी हुई है।

ये हुए प्रभावित:-भईयालाल पिता हरमंगल सिंह, कृष्णपाल पिता राम सिंह, पप्पू सिंह पिता रामबहादुर सिंह, गणेश पिता तेजराय सिंह, शुसीला पति तेजराय सिंह, रामबहादुर सिंह पिता रामसिंह का घर अनाज व फसलों का नुकसान हुआ है।

Share:

Leave a Comment