enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिहावल क्षेत्र में एक बार फिर मगरमच्छ की दहशत में ग्रामीण, गावों में घुसने की यह चौथी घटना.....

सिहावल क्षेत्र में एक बार फिर मगरमच्छ की दहशत में ग्रामीण, गावों में घुसने की यह चौथी घटना.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के सिहावल क्षेत्र के ग्रामीण एक बार फिर से दहशत में हैं, एक बार फिर इस क्षेत्र में मगरमच्छ देखा गया है| इस बार मगरमच्छ सिहावल अंतर्गत बीछी गावं में घुस आया है, जिसके बाद गावं में दहशत फ़ैल गयी | इस घटना के बाद ग्रामीण काफी भयभीत हैं| घटना की जानकरी के बाद वन बिभाग की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है| आपको बता दें इस क्षेत्र में मगरमच्छ के गावो में घुसने की यह चौथी घटना है|

आपको बता दें इस क्षेत्र में मगरमच्छों का आतंक फैला हुआ है, किन्तु इस मामले में वन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिसका नतीजा यह है की मगरमच्छ लगतार सोंन नदी छोड़ रिहायसी इलाकों में पलायन कर रहे हैं और ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं| इससे पहले हाल ही में चितरंगी, बर्दी सहित बघोर गावं में मगरमच्छ के घुसने की घटना हो चुकी है|

बाबजूद इसके वन बिभाग की टीम मगरमच्छों के सोंन घड़ियाल से पलायन को रोंकने में पूरी तरह से असफल रही है, जिसका खामियाजा पच्छिम क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड रहा है, और ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं| अब देखना होगा की इस मगरमच्छ को वन विभाग की टीम कितने समय में पकड पाएंगे|

Share:

Leave a Comment