enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुसमी क्षेत्र में हाथियों का आतंक, 4 घरो को किया धराशायी, ग्रामीण दहसत में

कुसमी क्षेत्र में हाथियों का आतंक, 4 घरो को किया धराशायी, ग्रामीण दहसत में

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- क़समी के कुंदौर क्षेत्र में हांथियों ने उत्पात मचाया है। हाथियों ने चार घरों को धराशायी कर दिया है, ग्जिसके बाद ग्रामीण दहशत में हैं।छत्तीसगढ़ से आया है पांच हांथियों का झुंड , कुशमी के कुंदौर क्षेत्र में कर रहे हैं विचरण , संजय टाइगर रिजर्व की टीम घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार