enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट में 200 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्सन वितरण हुआ :अजय पाण्डेय

चुरहट में 200 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्सन वितरण हुआ :अजय पाण्डेय

सीधी (ईन्यूज़ एमपी) चुरहट न.प.में दो सौ से अधिक महिलाओं को निःशुल्क प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर चूल्हा का वितरण किया गया। अम्बे मैरिज गार्डन में केमला प्रजापति पूर्ब उपाध्यक्ष जिलापंचायत सीधी,अजय पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि व सदस्य जिला योजना समिति सीधी,कृष्णबहादुर सिंह बब्बू कक्का,सूर्यभान पटेल पार्षद,के विशेष उपस्थिती में कार्यक्रम किया गया।

जिसमें अतिथियों द्वारा प्रदेश सरकार की संबल योजना की जानकारी दी गई।साथ ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को सदी की सबसे महत्वपूर्ण योजना बताया गया इन योजनाओं से गरीब लोगों को जीवन यापन की उम्मीद जगी है ,गरीबों के जीवन स्तर में व्यापक पैमाने पर विकास हुआ है। आज इन योजनाओं की प्रसंसा पूरे विश्व स्तर पर हो रही है। भा.ज.पा.नेता अजय पाण्डेय ने वताया की चुरहट में लगभग आठ सौ महिलाओं को उज्वला योजना का लाभ मिल चुका है और चौदह सौ लोगो को प्रधानमंत्री आवास, और मुख्यमंत्री असंगठित कामगार योजना में लगभग तीन हजार पांच सौ लोंगों का पंजीयन कराया जा चुका है, जिसमें एक हजार छः सौ लोगों के पंजीयन कार्ड का वितरण किया जा चुका है और हजारों लोगों के संबल योजना के तहत बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र भी दिये जा चुके हैं।
कार्यक्रम में गैस एजेंसी प्रबंधक भूपेंद्र सिंह,राजकुमार सोनी,आशीष सिंह गहरवार, जितेंद्र सोनी,राकेश त्रिपाठी,दिवाकर पटेल,शियशरण कोल,सुंदरलाल कोल,बब्बू यादव,अमर बहादुर प्रजापति, रामकृपाल कोरी,पलटू साकेत,श्रीकांत नामदेव, सहित हजारो लोग उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार