enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: स्कूलों-आगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दी जा रही है लैंगिक उत्पीड़न से बचाव की जानकारी....

सीधी: स्कूलों-आगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दी जा रही है लैंगिक उत्पीड़न से बचाव की जानकारी....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार जिले में कलेक्टर के निर्देशानुसार विगत माह से 23 अगस्त 2018 तक बाल सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। बाल सुरक्षा अंतर्गत रथ यात्रा के माध्यम से लैगिक उत्पीडन से बालकों के बचाव का उपाय की जानकारी जनसमुदाय एवं स्कूलों और आगनवाड़ी केन्द्रों में दी जा रही है।

बाल सुरक्षा उत्पीड़न रथ के माध्यम से बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन , चुरहट, मझौली में भ्रमण किया गया और बाल विकास परियोजना कुसमी में भ्रमण कर रथ के माध्यम से बचाव की जानकारी दी जायेगी। जिले में बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत अभियान चलाकर किसोर न्याय अधिनियम की जानकारी आम जनों एवं बालक बालिकाओं को दी जा रही है। आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को कोमल फिल्म के प्रदर्षन कर उपायों के बारे में जानकारी दी गई की उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति की पहचान कैसे करें। यदि कोई भी व्यक्ति लैगिक उत्पीड़न का प्रयास करता है तो उसे जोर से नहीं कह कर मना करें इसके बाद सुरक्षित स्थान पर पहुॅचे तथा अपने परिवार या विद्यालय में विष्वास पात्र व्यक्ति को घटना की जानकारी तुरंत दें इस संबंध में चाईल्ड लाइन हेल्प नम्बर 1098 एवं डायल 100 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है।

Share:

Leave a Comment