enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह का कार्यक्रम स्थगित ... भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल आज रोजगार मेले में रहेंगें मौजूद

प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह का कार्यक्रम स्थगित ... भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल आज रोजगार मेले में रहेंगें मौजूद

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से जिले में स्वरोजगार के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए वृहद जिलास्तरीय स्वरोजगार एवं कौशल विकास सम्मेलन का आयोजन आज ज़िले के संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें 12 विभागों एवं जिले के समस्त बैंक मिलकर युवाओं को मौके पर लाभान्वित करेगें। इस दौरान कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला सहित ज़िले का प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा। इससे पहले इस कार्यक्रम में ज़िले के प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह सिरकत करने वाले थे लेकिन अचानक ही उनका दौरा रद्द कर दिया गया है ।

जानकारी के अनुसार सम्मेलन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के साथ ही केन्द्र शासन प्रवर्तित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप इंडिया योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत/वितरण पत्र प्रदाय किये जावेगें। साथ ही अन्य इच्छुक हितग्राहियों की पहचान कर उनको आवेदन के लिए प्रोत्साहन दिया जावेगा। रोजगार सम्मेलन में लेटर आफ इडेन्ट (नियुक्ति पत्र) प्रदाय किये जावेगें। सम्मेलन में उज्ज्वला योजना एवं संबल योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री युवाओं को संबोधित करने के साथ ही युवाओं से सीधे चर्चा भी करेंगे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में, युवाओं को मार्गदर्षन दिया जावेगा, एवं संबन्धित विभागों के अधिकारी शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे। सफल उद्यमी भी अपने अनुभव मंच से साझा करेगें। विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं एवं गतिविधियों का प्रदर्षन भी करेंगे।

Share:

Leave a Comment