सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- स्तनपान सप्ताह अंतर्गत आज तृतीय दिवस मनाते हुए अंतिम त्रैमास की गर्भवती माताओं के घर जाकर उनकों प्रसव पश्चात् जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान के महत्व के बारें में समझाइस देने के साथ-साथ समस्त परिवार जनों को शपथ भी दिलाई गई। साथ ही बताया गया की कुपोषण का एक बड़ा कारण बच्चों को स्तनपान न कराना हैै। इस बार स्तनपान का मुख्य उद्देश्य-कुपोषण के सभी प्रकारों का निवारण करना है। इस बार स्तनपान सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जानी हैं। जिसमें आंगनवाड़ी स्तर पर किशोरी बालिकाओं द्वारा दीवार लेखन, रैली का आयोजन, नुक्क नाटक के माध्यम से स्तनपान का महत्व बनाना, गर्भवती महिलाओं के घर जाकर नवजात के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान करानें की समझाईस शिशुवती माताओं के घर जाकर 6 माह तक अनिवार्यतः स्तनपान करानें की समझाइस शंका, समाधान, 6 माह तक के बच्चों के घर जाकर स्तनपान की स्थिति को बताना है। स्तनपान के दौरान आनें वाली समस्याओं व परेशानियों पर चर्चा जैसी अनेक गतिविधियां लगातार पूरे पखवाडे़ में प्रत्येक दिनों में की जानी है। उक्ताशय की जानकारी परियोजना सीधी क्रं. 1 परियोजना अधिकारी डाॅ. एस.एन. मिश्रा द्वारा दी गयी है। डाॅ. मिश्रा ने बताया कि 1 से 7 अगस्त के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह के निर्देशानुसार जिले की समस्त परियोजनाओं के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया जा रहा है। इस वर्ष यह सप्ताह स्तनपान जीवन का आधार लक्ष्य पर आधारित है। विश्व स्तनपान सप्ताह प्ल्ब्थ् एवं स्तनपान को बढ़ावा देने एवं इस संबंध में जन चेतना लाते हुए जन आंदोलन के रूप में स्थापित करना है। डाॅ. मिश्रा ने बताया कि आज स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन परियोजना सीधी 1 सेक्टर नगरपालिका के केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। केन्द्रों में समस्त प्रकार के रिकार्ड व पंजियों, कार्यो का वस्तुस्थिति भौतिक संपादन किया गया और कमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करनें के साथ-साथ सहायिका का 2 दिवस का व कार्यकर्ता का 5 दिवस का मानदेय काटते की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि स्तनपान सप्ताह का आयोजन परियोजना सीधी क्रं. 1 परियोजना अधिकारी डाॅ. एस.एन. मिश्रा के मागदर्शन में सभी सेक्टर में ई.सी.सी.ई. समन्वयक अर्चना पाण्डेय, एवं समस्त पर्यवेक्षक मंजुला तिग्गा, सरोज विश्वकर्मा, सुनीता गुप्ता, जहांआरा मंसूरी, प्रीती बोवचे, बबिता बघेल, मीनाक्षी चैहान, रंचना पटले , सुशीला कावडे़, आशा तिवारी, की उपस्थिति में आयोजन किया जा रहा है।