enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में अब 7 अगस्त सेे वृद्ध, कल्याणी एवं दिव्यांग व्यक्तियों को घर पर ही मिलेगी पेंशन.....

सीधी जिले में अब 7 अगस्त सेे वृद्ध, कल्याणी एवं दिव्यांग व्यक्तियों को घर पर ही मिलेगी पेंशन.....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं निःषक्त जनकल्याण मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल द्वारा दिनांक 23.07.2018 को वीडियो कान्फे्रन्सिग में अवगत कराते हुए सूचित एवं निर्देषित किया गया कि शासन द्वारा पेंषन प्राप्ति को और अधिक सुगम्य बनाए जाने के दृष्टिगत तय किया गया कि वृद्ध, कल्याणी एवं दिव्यांग व्यक्तियों को उनके घर पर ही पेंषन राषि का भुगतान किया जाये। इसके लिए प्रारंभिक रूप से 08 जिलों सीधी, उमरिया, खंडवा, मंडला, अलीराजपुर , सतना एवं दतिया में दिनांक 07 अगस्त 2018 को एवं जिला सिवनी में दिनांक 09 अगस्त 2018 को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पेंषन आपके द्वार व्यवस्था आरंभ की जायेगी। जिसमें चयनित सीधी जिले में लीड बैंक मैनेजर सभी ग्राम पंचायत जहां बैंक कारस्पोंडेंट (बी.सी.) कार्यरत हैं, उनको सूचित एवं निर्देषित करेंगे कि सभी बैंक कारस्पोंडेंट (बी.सी.) हितग्राही पेंषन योजना के तहत पेंषनधारियों को नगद भुगतान करना सुनिष्चित करें।

श्री प्रसाद ने बताया कि सीधी जिले में जिन ग्राम पंचायतों में बैंक कारस्पोंडेंट (बी.सी.) कार्यरत है उन ग्राम पंचायतों में कार्यालय में उक्त निर्धारित तिथि दिनांक 07 अगस्त 2018 को सुबह 11 बजे से बैंक कारस्पोंडेट (बी.सी.) पेंषनधारियों को नगद पेंषन भुगतान करेंगें। श्री प्रसाद ने निर्देष दिए हैं कि सीधी जिले में इसके लिए सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ पेंषन वितरण की भी व्यवस्था किया जाना है, जिसके लिए उक्त व्यवस्था का ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि उक्त तिथियों को हितग्राही पेंषन प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत में उपस्थित रहना सुनिष्चित कर सकें।

Share:

Leave a Comment