enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: चुरहट तहसीलदार को पानी के लाले, नगरीय प्रशासन से चल रहे मतभेद का नतीजा.....

सीधी: चुरहट तहसीलदार को पानी के लाले, नगरीय प्रशासन से चल रहे मतभेद का नतीजा.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के चुरहट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है| यहाँ तहसीलदार अमिता सिंह को पानी के लिए पिछले दस दिनों से तरसना पड रहा है| नगरी प्रशासन और तहसीलदार के बीच चल रहे मतभेद के कारण सारे नियमो को ताक में रख मानव अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है|

इस विवाद का नतीजा यह है की पिछले 10 दिनों से पानी का टैंकर उनके यहाँ नहीं आ सका है जिसके कारण उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है|

आपको बता दें चुरहट तहसीलदार अमिता सिंह कौन बनेगा करोड़पति सीरियल की विजेता हैं, लेकिन प्रशासनिक खींचतान ने उन्हें बूँद-बूँद पानी के लिए तरसाने पर तुले हैं| दरअसल अमिता सिंह का स्थानान्तरण चुरहट से श्योपुर के लिये हुआ था जिसका मामला हाईकोर्ट में लम्वित है।

Share:

Leave a Comment