enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: विजली, पानी, सड़क को मोहताज मंगल भवन

सीधी: विजली, पानी, सड़क को मोहताज मंगल भवन

सीधी/भुईमाड(ईन्यूज़ एमपी)- कुशमी जनपद की ग्राम पंचायत भुईमाड में बर्ष 2016-17 में करीब 19 लाख 96 हज़ार की लागत से बना मंगल भवन अनुपयोगी साबित हो रहा है। इस भवन में अब तक बिजली पानी की सुविधा भी मुहैया नहीं कराई जा सकी है। ऐसी स्थिति में यह भवन का उपयोग नहीं हो रहा है जिसके चलते धीरे धीरे यह कबाड़ में तब्दील होता जा रहा है।

पंहुच मार्ग भी नहीं :- एक समस्या और है कि इस मंगल भवन की निर्माण घाटी में कराया गया है, जहाँ पहुँच मार्ग का भी अभाव है, यहाँ पहुंचने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पडती है, जिसके चलते लोग यहाँ आना जाना नहीं चाहते । ऐसी स्थिति में यह भवन उपयोग विहीन सहित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगल भवन तक पहुँच मार्ग के साथ ही यदि इस भवन में बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो इसके निर्माण में लगाए गए लाखों रूपये व्यर्थ हो जाएंगे, और इसका उपयोग नहीं हो पाएगा ।

Share:

Leave a Comment