enewsmp.com
Home सीधी दर्पण SGS कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं कौषल विकास सम्मेलन 4 अगस्त को.....

SGS कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं कौषल विकास सम्मेलन 4 अगस्त को.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- म0प्र0 शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों कों स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ विभिन्न विभागों के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तीन विभागों, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना बारह विभागों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आठ विभागों एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना सात विभागों का संचालन किया जा रहा है साथ ही केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा, स्टेण्ड अप इंडिया भी संचालित हैं। उक्त म.प्र. शासन की योजनाओं का नोडल कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र है।

सीधी जिले में वर्ष 2017-18 में स्वरोजगार योजना संचालित करने वाले सभी विभागो के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कुल 948 शिक्षित बेरोजगारो को रू0 2368.53 लाख, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 17शिक्षित बेरोजगारो को रू0 446.70लाख एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 452 बेरोजगारो को 202.47रू0 लाख का ऋण विभिन्न बैंको के माध्यम से वितरण करा कर स्वरोजगार स्थापित कराये गये। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भी 27 बेरोजगारो को ऋण दिलाया जाकर रू0 40.92 लाख मार्जिन मनी अनुदान दिलाया गया। इस प्रकार 1444 युवाओं को 3,058.62लाख ऋण प्रदाय किया गया।

उपरोक्त योजनाओं में और अधिक सहायता प्रदान करने के उद्देष्य से जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 04.08.2018 को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के मैदान में एक विषाल जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं कौषल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधि गण भी उपस्थित रहेगें।

उक्त सम्मेलन में कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा 1000 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ ंमें ऋण स्वीकृत/वितरण पत्र वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना एवं स्टाट अप इंडिया में भी हितग्राहियो ंको लाभान्वित किया जावेगा। उक्त सम्मेलन में उज्ज्वला योजना एवं संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं एवं गतिविधियों का प्रदर्षन भी करेंगें। सफल उद्यमियों के अनुभव भी मंच से साझा किया जावेगा।
महा प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने युवा/युवतियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Share:

Leave a Comment