सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपर संचालक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद ने 16 जन शिक्षकों को बिना पूर्व सूचना के एम शिक्षा मित्र एप के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर एम शिक्षा मित्र के प्रभावी क्रियान्वयन एवं उसके सूचना प्राप्त होने के उपरान्त भी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने के कारण मिशन को जनशिक्षकों की सेवाओं का समुचित लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। जवाब समाधान कारक नहीं होने पर दोषी जन शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। श्री प्रसाद ने बताया कि जनशिक्षकों जन शिक्षा केन्द्र हड़वड़ो राममणि शुक्ला एवं जयप्रकाष सिंह, करवाही संतोष सिंह एवं साहबलाल सिंह, हटवा खास मनोज कुमार सिंह, जूरी बीरेन्द्र कुमार सिंह, पोड़ी हरिलाल अहिरवार, चिनगवाह रामप्रेम पटेल, भरतपुर अनिल कुमार त्रिपाठी, डांगा षिवनाथ साकेत, गिजवार महावीर सिंह, कमर्जी अवधेष प्रसाद पटेल एवं राजकुमार शर्मा, नेबूहा शिवप्रताप सिंह, टिकरी यज्ञ प्रताप सिंह एवं ताला कौषलेन्द्र प्रसाद तिवारी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।