enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: बारिश आते ही सीधी में नहर फूटने का सिलसिला शुरू, किसान का घर बन गया तालाब....

सीधी: बारिश आते ही सीधी में नहर फूटने का सिलसिला शुरू, किसान का घर बन गया तालाब....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले में बाणसागर नहर का फूटना आम बात है | प्रशासनिक अधिकारीयों तथा ठेकेदारों के मिलीभगत के कारण इस नहर का निर्माण घटिया हुआ है जिसके चलते जिले में आये दिन नहर फूटती ही रहती है| इसके बाबजूद जिले का प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है|

इस बार सेमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठकुरदेवा गांव में मेंटेना कम्पनी द्वारा बनाई गयी नहर की पोल खुल गयी है| इस बार माईनर नहर के टूट जाने से एक किसान का घर पानी पानी हो गया। मिल रही जानकरी के अनुसार चिंतामन पांडे पिता श्रीनिवास पांडे के घरों में पानी घुस गया जिस वजह से इनके मकान और खेत तालाब बन गये|

बाणसागर के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ, सव इंजीनियर सहित जिम्मेदारों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मामले में आखिर सिंचाई विभाग क्यों मौन है ,यह समझ से परे है|

Share:

Leave a Comment

समान समाचार