सीधी(ईन्यूज एमपी)- दिनांक ३१/७/१८ को पुलिस महानिरीक्षक रीवा ज़ोन के आदेश पर सम्पूर्ण ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों में कांबिंग ( COMBING )गश्त की कार्यवाही की गई जिसमें थाना का पूरा बल स्थायी वारंटियों की ,गिरफ़्तारी वारंटियों की तथा फ़रारी वारंटियों और गंभीर अपराधों के फ़रार आरोपियों की तलाश में जुट गई तथा प्रत्येक थाना क्षेत्रों में 1 टीम द्वारा वाहन चेकिंग का कार्य भी किया गया इस दौरान थाना कोतवाली में 3 स्थाई वारंटी पकड़े गए तथा गंभीर अपराध के 4 फ़रार आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया तथा 62 वाहनों की चेकिंग की गई ।थाना बहरी में एक स्थाई वारंटी पकड़ा गया थाना चूरहट में 4 गिरफ़्तारी वारंटी पकड़े गए एवं 22 वाहनों की चेकिंग की गई ।थाना रामपुर में एक गिरफ़्तारी वारंटी पकड़ा गया थाना कमरजी में तीन स्थाई वारंटी और 5 गिरफ़्तारी वारंटी तथा 35 वाहनों की चेकिंग की गई थाना अमीलिया में 7 वाहनों की चेकिंग की गई थाना मझौली में एक गिरफ़्तारी वारंटी भी पकड़ा गया एवं 20 वाहनों की चेकिंग की गई ।* *कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक तरुण नायक स्वयं पल पल की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से लेते रहे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सभी क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गण अपने अपने थाना प्रभारियों के संपर्क में रह कर धरपकड़ की मॉनिटरिंग कर अधिकाधिक कार्रवाई करने में जुटे रहे आगामी दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जावेगी*