enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अल्पसंख्यक मास्टर शिल्पकारों को मिलेगा उस्ताद सम्मान-2018...

अल्पसंख्यक मास्टर शिल्पकारों को मिलेगा उस्ताद सम्मान-2018...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जानकारी देकर बताया है कि भारत भर में अल्पसंख्यक षिल्पकारों से उस्ताद सम्मान-2018 के लिए विचार किये जाने/चुने जाने के लिए विधिवत रूप से भरे गये प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
पात्रता- छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों नामतः मुस्लिम, ईसाई, जैन, बौद्ध पारसी और सिक्ख के भारत में रह रहे सभी दस्तकार और जो 30 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा जिन्हें 31.12.2017 तक कला और षिल्प के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव है, चुनी गई षिल्प को व्यवहार के लाने के लिए सक्रिय रूप से लगा होना चाहिए, एवं षिल्पकारों और उनकी षिल्पों को चयन करते समय लुप्त हो रही और मृतप्राय षिल्पों और नवचारी उत्पादों पर भी विषेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि आवेदन प्रपत्र अल्पसंचयक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है और विधिवत रूप से भरा गया आवेदन प्रपत्र निम्नलिखित में से किसी एक पते पर प्रस्तुत किया जा सकता है- के.बी. सिंह, अवर सचिव 11वां तल, पं. दीनदयाल अन्त्योदय भवन, सीजीओ काम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003 या राज्य के विभिन्न राज्य कल्याण विभाग जिनका पता अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि विवरण या जिस परिपत्र में आवेदन प्रपत्र, इस मामले पर दिषा-निर्देष और विभिन्न राज्य सरकारों के राज्य कल्याण विभागों के पते दिये हुए हैं, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट अर्थात ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है, आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख इस नोटिस के जारी होने की तारीख से 30 दिन तक है और यदि आवेदन के समर्थन में दी गई कोई सूचना बाद में जानबूझ कर मिथ्या दी गई पाई जाती है तो आवेदन रद्द दिया जायेगा।

Share:

Leave a Comment