enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अमानक बीज विक्रेताओं पर गिरी गाज....

अमानक बीज विक्रेताओं पर गिरी गाज....

बीज अमानक पाये जाने पर क्रय विक्रय भण्डारण प्रतिबंधित
सीधी(ईन्यूज एमपी)-उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सीधी के.के. पाण्डेय ने आदेष जारी कर यषोदा हाईब्रीड सीड्स प्रा.लि. के संकर मक्का किस्म भुट्टा के लाट नम्बर वाईटीआर-17-28515 एवं नाथ बायो जिन्स (इण्डिया) प्रा.लि. नाथ हाउस नाथ रोड औरंगाबाद के मक्का नाथ सम्राट-1144 के लाट नम्बर 4977411010 के विष्लेषण में अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि षिवम् बीज भण्डार अमिलिया विकासखण्ड सिहावल एवं मेसर्स गोपाल बीज भण्डार मेन मार्केट मझौली से उक्त बीजों के नमूने लिये गये थे जिन्हे बीज परीक्षण प्रयोग शाला जबलपुर भेजे गये थे। उक्त नमूनों के अमानक पाये जाने पर बीजों के भण्डारण, क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
श्री पाण्डेय ने बताया कि इसके साथ ही उक्त विक्रेताओं को अमानक बीज का भण्डारण एवं विक्रय करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment