enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: स्तनपान सप्ताह पर निकली जागरूकता रैली

सीधी: स्तनपान सप्ताह पर निकली जागरूकता रैली

सीधी/पथरौला/(ईन्यूज़ एमपी)- संचालनालय महिला बाल विकास मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश के सभी महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत विश्व स्तनपान सप्ताह जो 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाना है।उसके तारतम्य में जन जागरूकता रैली निकालने का आदेश जारी किया गया था।जिसके परिपालन में महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मझौली में परियोजना अधिकारी सत्यभामा सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजरों के साथ परियोजना कार्यालय से होते हुए तहसील कार्यालय ,अस्पताल एवं जनपद कार्यालय का भ्रमण करते हुए जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें महिलाओं के हाथ में प्रचार प्रसार के लिए स्लोगन लिखे बोर्ड थे जिसमें "मां का गाढ़ा पीला दूध पिलाएं।कुपोषण दूर भगाएं।" " मां का दूध अमृत समान ।जो बच्चा पिए वह बने बलवान ।इस तरह के स्लोगन लिखे गए थे।इन्हीं का नारा भी लगाया जा रहा था। साथ में विभाग की तरफ से प्रचार प्रसार के लिए रथ भी था।जिसमें महिला बाल विकास विभाग की तमाम योजनाओं के बारे में फ्लैश लगे हुए थे। साथ-साथ माइक से भी उन योजनाओं का प्रचार प्रसार जारी था।जिसमें बताया जा रहा था कि शादी के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं प्रसव के 1 घंटे बाद ही मां का गाढ़ा पीला दूध नवजात को पिलाना चाहिए जो अमृत समान है।एवं बच्चे को किसी भी रोग या संक्रमण से बचाने के लिए मां का पहला दूध बहुत ही जरूरी है। इसी तरह कुपोषण एवं खून की कमी को लेकर भी जानकारी बताई जा रही थी ।परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर को विशेष तौर से कहा गया कि विभाग की योजनाओं का जिम्मेवारी से

Share:

Leave a Comment