enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने जानकारी देकर बताया है कि भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल 2.0 तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से प्रदेष में निवासरत पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए स्वयं का आधार नम्बर दर्ज कराना अनिवार्य है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति अंतर्गत वर्ष 2018-19 के स्वीकृत छात्रवृत्ति राषि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे पात्र विद्यार्थियों के एकल खाते में DBT द्वारा किया जायेगा। जिसके लिए छात्र के खाते में आधार लिंक होना अनिवार्य है।

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पात्र छात्र एवं छात्राओं को अपना आवेदन भारत सरकार द्वारा संचालित वेब साइट-National Scholarship Portal 2-0 पर आनलाइन रजिस्र्टड करना होगा । आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30.09.2018 है।

शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी) के छात्र/छात्राओं के लिए भारत सरकार की अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना कक्षा 1 से कक्षा 10 तक (नवीन/नवीनीकरण) के छात्रों के लिए, अल्पसंख्यक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना कक्षा 11वीं, 12वीं, स्नातक,

स्नातकोत्तर,आईटीआई, डिप्लोमा आदि (नवीन/नवीनीकरण) के छात्रों के लिए, तथा अल्पसंख्यक मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना व्यवसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों के नवीन/नवीनीकरण छात्रों के लिए का प्रारम्भ 23.07.2018 को किया जा चुका है। पात्र छात्रों को अपना आवेदन उक्त पोर्टल पर निर्धारित समय में करना होगा।

Share:

Leave a Comment