enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्तनपान है जीवन का आधार 1 से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा विष्व स्तनपान सप्ताह.....

स्तनपान है जीवन का आधार 1 से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा विष्व स्तनपान सप्ताह.....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 01 से 07 अगस्त के बीच में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह के निर्देशानुसार जिले की समस्त परियोजनाओं के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया जा रहा है। इस वर्ष स्तनपान सप्ताह स्तनपान है जीवन का आधार थीम पर आधारित है।

इस बार वर्ष 2018 में स्तनपान सप्ताह के जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है। उसके अनुसार स्तनपान जीवन का आधार व महत्वपूर्ण पोषण है। इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना। एवं राष्ट्रीय/प्रदेशाीय जिला स्तर की नीतियां तथा कार्यक्रमों में स्तनपान तथा शिशु आहार में संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देना शामिल है। परियोजना सीधी के आंगनवाड़ी केन्द्र जोकहाकला में आज परियोजना अधिकारी डाॅ.एस.एन. मिश्रा के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में दीवार लेखन किशोरी बालिकाओं द्वारा किया गया।
इस बार स्तनपान सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जानी हैं। जिसमें आंगनवाड़ी स्तर पर किशोरी बालिकाओं द्वारा दीवार लेखन, रैली का आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान का महत्व बनाना, गर्भवती महिलाओं के घर जाकर नवजात के जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान करानें की समझाइस, शिशुवती माताओं के घर जाकर 6 माह तक अनिवार्यतः स्तनपान करानें की समझाइस, शंका समाधान, 6 माह तक के बच्चों के घर जाकर स्तनपान की स्थिति को बताना है। स्तन पान के दौरान आनें वाली समस्याओं व परेशानियों पर चर्चा जैसी अनेक गतिविधियां लगातार पूरे पखवाडे़ में प्रत्येक दिनों में की जानी है।

विश्व स्तनपान सप्ताह प्ल्ब्थ् एवं स्तनपान को बढ़ावा देने एवं इस संबंध में जनचेतना लाते हुए जनआंदोलन के रूप में मनाना है। स्तनपान सप्ताह का आयोजन परियोजना सीधी क्रं. 1 परियोजना अधिकारी डाॅ. एस.एन. मिश्रा के मागदर्शन में सभी सेक्टर में ई.सी.सी.ई. समन्वयक अर्चना पाण्डेय, एवं समस्त पर्यवेक्षक मंजुला तिग्गा, सरोज विश्वकर्मा, सुनीता गुप्ता, जहांआरा मंसूरी, प्रीती बोवचे, बबिता बघेल, मीनाक्षी चैहान, रंचना पटले , सुशीला कावडे़, आशा तिवारी, की उपस्थिति में आयोजन किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार