सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक की उपस्थिति में 15 अगस्त 2018 को पराम्परागत एवं गरिमामय ढंग से मनाने के लिए तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के लिए सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया तथा कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउड में किया जायेगा। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल में सभी समुचित व्यवस्थायें संबंधित विभाग करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक वर्ष की भांति सभी कार्यालयों में ध्वाजारोहण, रोशनी की जायेगी। इस अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। 14 अगस्त को प्रातः 7 बजे स्वतंत्रता दौड का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय से किया जायेगा। 14 अगस्त को ही शहीदों के घर जाकर उनका सम्मान किया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत करने हेतु सूची 12 अगस्त के पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि परेड की रिहर्सल 5 अगस्त से प्रारम्भ होगी। इसके लिए सभी परेड दल नियमित रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।