enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वरोजगार सम्मेलन में स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को ऋणों का वितरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर

स्वरोजगार सम्मेलन में स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को ऋणों का वितरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने समय सीमा बैठक में 4 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन के तैयारी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सम्मेलन में हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत बैंकों के माध्यम से ऋणों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें इसके साथ ही शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि इस अवसर पर स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी को मंच के माध्यम से साझा किया जाये जिससे लोग प्रेरित होकर स्वरोजगार स्थापित करें। श्री कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि लाभान्वित किये जाने वाले हितग्राहियों की सूची जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को एक दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस. सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

समाधान के पहले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें - सीएम हेल्पलाइन, समाधान एवं जनसुनवाई के शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि आगामी समाधान 7 अगस्त को आयोजित होना है, इसके पूर्व समाधान में चयनित विषयों तथा 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायातों का शतप्रतिशत निराकरण करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी एल1 एवं एल 2 स्तर पर लंबित सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं करने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

स्वच्छता शाला अभियान को मनाने दिए निर्देश - कलेक्टर श्री कुमार ने सभी विद्यालयों में स्वच्छता शाला अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान भोजन के पहले अनिवार्य रूप से हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। श्री कुमार ने जिला परियोजना समन्वय को निर्देश दिए कि विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालयों के अनुउपलब्धता की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि उनके कार्यालयों एवं परिसरों में स्थान की उपलब्धता के आधार पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित करें। शासकीय अनुपयोगी जमीन पर वृक्षारोपण किया जाये। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अवश्यकतानुसार वृक्षों की मांग जिला पंचायत कार्यालय से करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस पर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। श्री कुमार ने निर्देश दिए है कि 5 अगस्त के पहले वनाधिकार पट्टों के दावे आपत्तियों से संबंधित सभी जानकारियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि 7 अगस्त के पहले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास भत्तों से संबंधित लंबित प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि इस मौसम में मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए सभी समुचित प्रयास किये जायें तथा दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर स्लाईड्स लेकर उनकी जांच की जाये। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए है कि शासकीय कार्यालयों को बाधा मुक्त वातावरण करने की जानकारी दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment