enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड़ में हुआ मोबाईल लोक अदालत का आयोजन

भुईमाड़ में हुआ मोबाईल लोक अदालत का आयोजन

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में तहसील शिविर न्यायालय मझौली में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुनेन्द्र सिंह वर्मा के द्वारा ग्राम भुईमाड़ तहसील मझौली में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

मोबाइल लोक अदालत के अंतर्गत भुईमाड़ क्षेत्र के साथ दाण्डिक प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा गया जिसमें से तीन दाण्डिक प्रकरणों का सौहर्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों के आपसी राजीनामा द्वारा निराकरण किया गया। मोबाईल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय स्वयं चिन्हित क्षेत्रों में जाकर प्रकरण का समझौता के माध्यम से निराकरण करते है जिससे पक्षकारों को दूर दराज क्षेत्रों से न्यायालय तक पहुंचने की मुस्किलों से निजात प्राप्त होती है।

मोबाईल लोक अदालत के आयोजन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एवं मोबाईल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसील विधिकसेवा समिति मझौली एवं चुरहट अथवा कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण सीधी में संपर्क किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment