सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- श्री राम चरित मानस समित सीधी के तत्वावधान मे गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी पंच दिवसीय तुलसी जयन्ती समारोह 17 अगस्त से 21 अगस्त तक मानस भवन सीधी मे आयोजित किया जायेगा। श्री रामचरित मानस समित के कार्यकारी अध्यक्ष, तुलसी जयंती समारोह के संयोजक एड.उदय कमल मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समिति के अध्यक्ष दीलीप कुमार, कलेक्टर सीधी के आदेसानुसार तुलसी जयंती समारोह 17 अगस्त से 21 अगस्त तक मानस भवन सीधी मे सायं 6 से 9 बजे के मध्य आयोजित किया जायेगा। तुलसी जयंती आयोजन समिति की बैठक 29 जुलाई को गायत्री मंदिर परिसर में आहुत की गई जिसमें 17 अगस्त को व्याख्यान में राष्ट्र चिंतक तुलसी दास और हम पर परिचर्चा, 18 अगस्त को श्री राम चरित मानस आधारित अन्ताक्षरी, 19 अगस्त को लोकगीत, राष्ट्रगीत, भजन, 20 अगस्त को लोकनृत्य एकल-सामूहिक एवं 21 अगस्त को विशेष प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समारोह में प्रत्येक दिवस सायं 6 से 7 बजे के मध्य मानस गायन एवं भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम मे विद्यालयीन छात्रों की विशेष सहभागिता रहेगी। तुलसी जयंती आयोजन समिति के निर्णय के अनुसार आयोजन समिति के सभी सदस्यों, सहभागी छात्रों को समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सीधी के द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ तुलसी साहित्य से पुरस्कृत किया जावेगा साथ ही अतिथियों को तुलसी साहित्य एवं आगन्तुक सभ्रान्तजनों, छात्रों को हनुमान चालीसा भेंट की जायेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि समारोह मे जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित समाज सेवियों को प्रत्येक दिवस को अतिथि के लिये आमंत्रित किया जाय। बैठक में सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक एवं कलेक्टर दिलीप कुमार के द्वारा समारोह को गरिमामय स्वरूप में मनाने मे किये जा रहे सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तुलसी जयंती समारोह वर्ष 1977 से स्व0 भोलादास गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वर्ष 2007 से वर्तमान संयोजक उदय कमल मिश्र एडवोकेट के द्वारा समाज मे सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारा स्थापित करने के लिये सभी जाति धर्म के गणमान्य जनों को आमंत्रित कर किया जाता रहा है, उसी कड़ी में इस वर्ष समाज में फैल रही जातीय वैमनस्यता, भेदभाव को दूर करने के लिये विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। तुलसी जयंती समारोह के समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में रीती पाठक सांसद सीधी संसदीय क्षेत्र एवं दिलीप कुमार कलेक्टर सीधी, भूपेन्द्र पारासर प्रान्त व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (जबलपुर), सुनीता शास्त्री मानस वक्ता जबलपुर, अनादि मिश्र कथा वाचक वृन्दावन धाम बतौर अतिथि के रूप मे उपस्थित होने के लिये अनुमति प्राप्त हो चुकी है। आयोजित बैठक में हिन्छलाल त्रिपाठी, बाला प्रसाद गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता, चन्द्रिका प्रसाद तिवारी, गंगा सागर तिवारी, बैकुण्ठ दीक्षित, सत्येन्द्र सिंह बाघेल, विनोद तिवारी, जय सिंह चैहान, प्रद्युम्न परिब्राजन, श्रवण कुमार द्विवेदी एड., महेश लाल गुप्ता, विनोद कुमार दुवे, डाॅ0 प्रमोद कुमार द्विवेदी, अनुराग पाठक, अखिलेश कुमार गौतम, उदयभान द्विवेदी, राकेश सोनी मोजूद थे। ए.पी. दास एड., हरिशचन्द्र सिंह चैहान, चन्द्रभान बसंतानी, श्रीमती स्नेहलता तिवारी एड., मनोज शुक्ला एड., केशव चैरसिया, राकेश चतुर्वेदी, सतीष पाण्डेय, श्रीमती आशा मिश्रा, जियन्द राम, आशुतोष गुप्ता एड., डाॅ0 एम.पी. गौतम, डाॅ0 कैलाश तिवारी, एच.एल. सिंह, यज्ञ नारायण सोनी, अनिल श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, राम मोहन दुवे, रावेन्द्र पाण्डेय, विनय मिश्रा, गिरीश मिश्रा एड., अशोक पटेल एड., ए.के. पटेल ब्रदर बैठक में व्यस्तता या प्रवास के कारण नहीं पहुंच सके लेकिन समारोह में अपनी सभागिता के लिये सहमति दी है।