सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले मे रेत का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पुलिस चौकी जमोड़ी , रामपुरनैकिन , खडडी , अमिलिया , सिहावल और बहरी सहित अन्य जगहो मे चल रही रेत की तस्करी को रोंक पाना टेंढी खीर है । शासन प्रशासन की लाख बंदिशों के बाद भी रेत पर अंकुश नही लगा है, जमोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के भेलकी घाट से रोज दर्जनों गाड़ियों से रेत की निकासी की जा रही है । रामपुर नैकिन सिहावल व बहरी मे रेत की निकासी जोरो से चल रही है,हालांकि इस बात से इनकार नही किया जा सकता की पुलिस के आलाअधिकारी रेत पर लगाम कसने की पुरजोर कोशिश कर रहे है,पर कही न कही घर के भेदी लंका ढाने पर तुले हुये है। बेशक जिले मे चल रही रेत की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए खनिज व सोनघडियाल अधिकृत है पर बिना पुलिस के सहयोग के यह संभव नही है और इसी लिये जिले मे टास्कफोर्स की टीम गठित की गई है,जिसमे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व सोनघडियाल शामिल है,पर रेत का खुमार तस्करो के साथ-साथ निगेबानो पर भी हावी है जिसका नतीजा है कि रेत चोरी रुक नही पा रही। जिले मे जब जब नये पुलिस कप्तान का आगमन हुआ तब तब व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिखावा किया गया पर बीतते समय के साथ कसावट मे ढील होना आम बात हो चुकी है,कप्तान साहब भले ही व्यवस्था ठीक करने मे जीजान लगा दे पर आधीनस्त कैसे अपनी कमाई पर रोक लगा दे,उन्हे तो बस मलाई से मतलब है,साहब रूठे तो रूठे पर मलाई पर रोंक नही लगनी चाहिए। बातकी जाये रामपुरनैकिन कि जो सबके नजरों में भोलेभाले हैं लेकिन भोलेनाथ श्रावण माह में सोन के तटों पर जमके करीब एक लाख की पूजा रोज कर रहे हैं । हां अमिलिया नरेश क्राइम और आईटी के क्षेत्र में महारथ हांसिल कर साहब के नजरों में अच्छे थानाप्रभारी की छाप है ...? लेकिन अंदर क्या हो रहा है शायद लोग अनजान हैं ... सिर्फ इतना कंहूगा कि गुरू के पदचिन्हों में चलकर अमिलिया नरेश अपनी कारगुजारियों में कामयाब हैं । जिले मे रेत को रोकने के लिये नवागत कप्तान ने भी जोर कसा अधिकारियों की क्लास ली,रात्रि गस्त भी की यहा तक कई फेरबदल भी किये,पर नतीजा वही ढाक के तीन पात,तरीका बदला पर काम वही,नये नये तरीके अपनाये गये रेत चोरी के लिये,कमीशन भी बढाया गया बस कसावट का यही असर हुआ है बाकी कुछ नही, आज भी साहब के चहेतो द्वारा बिना किसी डर के रेत के दलालो को संरक्षण दिया जा रहा है और साहब की नजरो मे छुट पुट कार्यवाही कर पाक साफ बनने की कोशिश की जा रही है।