enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी ने पत्रकारों से की चर्चा .....

सीधी: कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी ने पत्रकारों से की चर्चा .....

सीधी/पथरौला (ईन्यूज एमपी)- पुलिस थाना मझौली में पदस्थ नवागत नगर निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा थाना में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए राय मशविरा किया गया।

चर्चा के दौरान पत्रकारों द्वारा सुझाव दिया गया कि मझौली बाजार स्थित सभी विद्यालयों में विद्यालय शुरू होने के समय एवं छुट्टी के समय बच्चों की काफी भीड़ होती है।उस समय टेम्पू व बड़े वाहनों को बाजार से आवागमन रोका जाए। ताकि बच्चों को आने जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी तरह मझौली बस स्टैंड से चुवाही तक बस एवं ट्रक काफी स्पीड में चलते हैं जिनमें नियंत्रण लगाया जाए। इसके अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

जहां थाना प्रभारी द्वारा अमल करने का भरोसा दिलाया गया। बताते चलें कि श्री सिंह एक दशक पूर्व भी थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।उस दौर को याद करते हुए जहां आपराधिक एवं माफिया प्रवित्ति के लोग डरे सहमे हुए हैं।वहीं आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर नया विश्वास और उत्साह पैदा हुआ है। इसलिए उसी तरह कानून व्यवस्था कायम करने के लिए थाना प्रभारी प्रयासरत हैं।

Share:

Leave a Comment