enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक अगस्त से लगेंगी वर्चुअल कक्षाएँ

एक अगस्त से लगेंगी वर्चुअल कक्षाएँ

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- उच्च शिक्षा विभाग ने सभी वर्चुअल कक्षा केन्द्रों पर कक्षाओं के संचालन के लिये एक से 18 अगस्त तक की समय.सारणी जारी की है। समय.सारणी के अनुसार कक्षाओं में संबंधित विषय के सभी छात्र.छात्राओं को प्राध्यापक सहित उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये गये हैं।

महाविद्यालयध्संस्थान के प्राचार्य संचालक निर्धारित तिथि एवं समय.सारणी अनुसार प्रशासन अकादमी भोपाल में विषय.विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। साथ हीए सभी वर्चुअल कक्षा संचालन केन्द्र के प्राचार्य तथा वर्चुअल प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने.अपने केन्द्रों को तकनीकी रूप से सुव्यवस्थित कर तैयार रखें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार