enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भाजपा को दो महामंत्रियों की छुट्टी , केदार और अजय समर्थकों के बल्ले बल्ले .....

भाजपा को दो महामंत्रियों की छुट्टी , केदार और अजय समर्थकों के बल्ले बल्ले .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-भाजपा के दो महामंत्रियों को आज हटाकर उनकी जगह दो नये महामंत्रियो की नियुक्ति की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने भाजपा के दो महामंत्री विनय सिंह व अशोक सिंह की जगह विष्णुबहादुर सिंह उर्फ ठाकुर दादू शिवपुरवा व डॉक्टर देवेन्द्र त्रिपाठी पनवार की नियुक्ति की है।

बतादे की नव नियुक्त महामंत्रियों मे विष्णुबहादुर सिंह सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के प्रबल समर्थक माने जाते है,जबकि दूसरे महामंत्री देवेन्द्र त्रिपाठी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के समर्थकों मे गिने जाते है।

विधानसभा चुनाव के पहले लालचंद्र के समर्थक विनय सिंह व अशोक मिश्र को हटाना कंही न कंही नुकसान है तो कंही न कंही संगठन के लिये लाभप्रद भी है । वहरहाल जो भी हो लेकिन राज तो है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार