सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले के सिहावल-अमिलिया क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार पूरी जोरों पर था, जिसको गंभीरता से लेते हुए एसपी तरुण नायक ने पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे| इसी के तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक तरुण नायक और उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के निर्देश के बाद अमिलिया पुलिस ने सघन जाँच की जहाँ एक सफारी वाहन समेत 3 लाख रूपए से अधिक का लगभग 4 क्विंटल गांजा जप्त किया है| इस संवंध में मिली जानकारी के अनुसार एसपी तरुण नायक ने अमिलिया पुलिस को अवैध नशे के कारोबार को लगाम लगाने के निर्देश देते हुए सघन वाहनों की जाँच करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कैमोर घाट मुड़ा पहाड़ पर चेकिंग अभियान चलाया| जहाँ से गाँजे की बड़ी खेप जप्त किया गया है| जाँच के दौरान पुलिस द्वारा तकरीबन 9:30 बजे एक सफेद रंग की टाटा सफारी क्रमांक MP 19 CA 3730 दूसरा नम्बर OD 15 B 5715 को रोका गया परन्तु पुलिस को देखते ही आरोपियों ने गाड़ी को बैक करते हुए अमिलिया की तरफ भाग निकले | जिसके बाद पुलिस ने 100 डॉयल को सुचना दी और अमिलिया थाने के सामने घेराबन्दी की गई परन्तु आरोपियों ने गाड़ी को सुपेला रोड की तरफ देवगांव के पास लावारिस हालत में छोड़कर गाड़ी को लॉक कर फरार हो गये| जिसमें पुलिस द्वारा जाँच की गयी और जाँच के दौरान गाड़ी में लगभग 3 से 4 क्विंटल के आसपास एक -एक किलो का बण्डल बांधकर पूरी गाड़ी में मिला| लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है|