सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन मे विश्वसनीयता कायम रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में इलेक्ट्रानिक बोटिंग मशीन के साथ-साथ व्ही.व्ही. पैट का उपयोग किया जायेगा। इससे मतदाता अपना बोट डालते समय यह देख सकता है कि किस व्यक्ति एवं पार्टी को मतदान कर रहा हूॅ। मतदाता को जानकारी हो सकेगी की बोटिंग मषीन सही चल रही है। इलेक्ट्रानिक बोटिंग मशीन एवं व्ही.व्ही. पैट के साथ प्रचार वाहन जिले के समस्त तहसील एवं विधानसभा क्षेत्र और मतदान केन्द्रों में प्रदर्षन के लिए रथ भेजा गया है। मतदाताओं को व्ही.व्ही. पैट उपयोग के बारे में जानकारी बताया जा रहा है। अपर कलेक्टर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन ने जानकारी दी है कि कार्यालय कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर एक सेट इलेक्ट्रानिक बोटिंग मशीन एवं व्ही.व्ही. पैट आम जन मानस के लिए प्रयोग करने के लिए रखी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले व्यक्ति बोटिंग मशीन का प्रयोग निःसंकोच कर सकते हैं और वहां पर प्रयोग करने के लिए कार्यालय का एक कर्मचारी आम जनता को बताने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।