enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संचार एवं सकर्म स्थाई समिति की बैठक 31 जुलाई को

संचार एवं सकर्म स्थाई समिति की बैठक 31 जुलाई को

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- संचार एवं सकर्म स्थाई समिति की बैठक 31 जुलाई को जिला पंचायत सीधी के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में सभापति/सदस्य संचार एवं सकर्म उपस्थित होंगे। आयोजित बैठक में विगत कार्यवाही पालन प्रतिवेदन, पारफारमेन्स ग्राण्ड योजनाअतंर्गत प्रारंम्भ से वर्तमान वित्तीय वर्ष कार्यों, विभिन्न योजनाअंतर्गत पिछले 03 वर्षों में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण और सौभाग्य योजनाअंतर्गत विद्युतीयकरण की समीक्षा की जायेगी।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार