सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के अमिलिया मे इन दिनो फर्जी टीपी का गोरखधंधा जोरो से चल रहा है,जिसका अभी हाल ही मे खुलासा हुआ है,जिसमे सिहावल से जारी टीपी के आधार पर बहरी मे रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रको को पुलिस ने धर दबोचा है। बतादे कि जिले की कमान जब से एसपी तरुण नायक को मिली है तब से रेत माफियाओं की काली कमाई पर कालिख लगनी शुरू हो गई है,जिससें परेशान रेत माफिया आये दिन रेत तस्करी के नये नये तरीकें अपना रहे है। सिहावल क्षेत्र मे इन दिनो कुछ लोगो द्वारा फर्जी भंडारण का लायसेंस लेकर रेत माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है,उनके द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनो को टीपी जारी कर पुलिस की आखों मे धूल झोकने का काम किया जा रहा है।ताजा मामले मे बहरी पुलिस द्वारा दो ट्रकों को पकडा है जिसमे रेत का परिवहन किया जा रहा था,लेकिन ट्रको के पास रेत की टीपी थी,गहनता से जांच करने पर पता चला की आनलाइन टीपी सिहावल के गुलमोहर खान उर्फ दद्दे खान द्वारा जारी की गई है व टीपी मे सिहावल से यूपी का रूट दर्ज है,लेकिन बहरी का नाम कही भी नही है,और गौर करने वाली बात यह है कि रेत से भरे ट्रक सिहावल से चलकर यूपी न जाकर बहरी क्यो गये,या जब सिहावल से टीपी जारी है तो ट्रक बहरी से कैसे जा रहा है....? बतादे कि रेत तस्करों को संरक्षण देने व खुद भी रेत का अवैध कारोबार करने के लिये गुलमोहर खान व इन्ही की तरह अन्य रसूखदारो द्वारा फर्जी भंडारण का लायसेंस ले लिया गया है व उसी की आड़ मे अवैध रेत का कारोबार किया जा रहा है।