सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आज राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष राज किषोर स्वाई एवं सदस्य वीर सिंह चैहान एवं जिला कलेक्टर दिलीप कुमार की उपस्थिति में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं उचित मूल्य दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान का उठाव एवं वितरण समय-सीमा के अंदर करने के लिए निर्देषित किया गया। इस दौरान उपस्थित दुकानदारों को चेताया गया की खाद्यान में वितरण पर अनिमियतता पायी जायेगी तो विक्रेता के प्रति लापरवाही मानते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्हें निर्देश दिया गया की उचित मूल्य दुकान में बी.पी.एल एंव अति गरीबी कार्डधारियों को निर्धारित कीमत पर खाद्यान का वितरण एवं शासन द्वारा निर्धारित दर से वितरण करना सुनिष्चित करें। इसी के अंतर्गत महिला बाल विकास एवं आगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण में पाया गया की मीनू के आधार पर बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसपर नराजगी व्यक्त करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देषित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में सर्वे कर कुपोषित बच्चों को चिन्हाकित कर उनके पोषण एवं उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करें। समूहों द्वारा वितरण की जाने वाली मध्यान भोजन एवं पोषण आहार समय एवं गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाये। आयोग के अध्यक्ष ने केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं सचिवों को विषेष समझाइस दी है कि ग्रामीणों को पात्र हितग्राहियों का बी.पी.एल सूची में नाम जोड़ने एवं अपात्र कार्डधारियों का नाम काटने का कार्य निसंकोच जिम्मेदारी के साथ करें। किसी अपात्र व्यक्ति का नाम जुड़ा पायेगा तथा ग्रामीणों द्वारा शिकायत पायी जायेगी तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान पाया गया की शा.प्रा.पा. डोल कोठार में एक 12 वर्ष का लडका चार वर्ष से विद्या अध्ययन के लिए विद्यालय में नियमित आ रहा है लेकिन उसके गांव माता पिता का नाम कुछ नहीं है और न यह पता है कि किस गांव का रहने वाला है कलेक्टर ने विद्यालय के हेडमास्टर से सहानुभूत पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इस बच्चें को बाल संरक्षण गृह रीवा भेजने के लिए पत्र के साथ पहुचाने के लिए आदेशित किया। ऐसे बच्चों को शासन का यह दायित्व है कि उनके देख रेख के लिए शासन द्वारा चलाई गई संस्था एवं योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।इस दौरान कलेक्टर को ग्राम सरपंच एवं सचिवों द्वारा अपने अपने ग्रामों की समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक धौहनी कुुंवर सिंह टेकाम ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने का अस्वासन दिया और जनसुनवाई शिविर में उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोक कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी एस.एन. द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी कुसमी अखिलेष सिंह, तहसीलदार कुसमी अजेयलाल चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सीधी, जिला परियोजना समन्वयक के.एन. दुवे, जिला खाद्य अधिकारी आसतोष त्रिपाठी अध्यक्ष अत्योदय समिति रामसुख पनाड़िया और बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।