enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के आगनबाड़ी में मिला पोषण आहार का अबैध जखीरा

सीधी के आगनबाड़ी में मिला पोषण आहार का अबैध जखीरा

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले में खाद्य एवं पोषण की समीक्षा करने आये खाद्य आयोग की टीम को महिला-बाल विकास के वार्ड 24 में हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाला पूरक पोषण आहार के अवैध भंडारण का जखीरा मिला है। मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना सीधी-1 के परियोजना अधिकारी शेष नारायण मिश्रा आंगनबाड़ी केन्द्र में इतनी मात्रा में असुरक्षित भंडारण का जवाब आयोग अध्यक्ष आर.के.स्वाई को नहीं दे सके।

बताया जाता है कि पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता को बनाये रखने विभाग के मानक तय हैं। उसे निर्धारित गोदाम में सुरक्षा पूर्वक रखे जाने का प्रावधान है। केन्द्र में वहीं के लिये प्रदायित पोषण आहार ही रखा जा सकता है। शासन द्वारा पूरक पोषण आहार के भंडारण हेतु गोदाम की स्वीकृति दे रखी है, जिसे तत्काल ही केन्द्रों में भिजवाये जाने के निर्देश हैं।

वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि नगर पालिका सीधी के वार्ड-24 में संचालित यह केन्द्र कभी कभार ही खुलता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनमाने समय पर आती-जाती हैं। तकरीबन 5-6 महीने से केन्द्र में यहां से रात में टैम्पो-टैक्सी से खाद्यान्न गाय-भैंस वाले ले जाते हैं।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने बाल विकास परियोजना-1 के भंडारण पंजी को जप्त किये जाने का निर्देश दिया है। परियोजना अधिकारी द्वारा येन-केन प्रकारेण मामले में लीपा-पोती का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment